Advertisement

शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, बढ़त के बाद सेंसेक्स 166 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 11,500 के करीब

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को भी भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई। एशियाई बाजारों...
शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, बढ़त के बाद सेंसेक्स 166 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 11,500 के करीब

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को भी भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई। एशियाई बाजारों में कमजोरी और रुपये में गिरावट का असर आज शेयर बाजार में देखने को मिला।

कारोबार की शुरुआत होते ही सेंसेक्स 166 अंक लुढ़ककर 38,077.09 के स्तर पर चल रहा है। वहीं, निफ्टी भी 11,500 के नीचे फिसल गया। हालांकि सेंसेक्स 72 अंक की बढ़त के साथ 38,315 के स्तर पर खुला था, जबकि निफ्टी ने भी 21 अंक चढ़कर 11,558 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। 

मिडकैप-स्मॉलकैप में भी आई कमजोरी

शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव दिख रहा है। बीएसई की मिडकैप इंडेक्स 0.05 फीसदी गिरी है, वहीं निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 100 से 0.26 फीसदी कमजोर हुई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.09 फीसदी लुढ़का है।

जानें, किन शेयरों में तेजी तो किनमें गिरावट

कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में सन फार्मा, यस बैंक, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, मारुति, कोटक बैंक, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईटीसी गिरे हैं। हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज बजाज ऑटो, कोल इंडिया, विप्रो, एचयूएल के शेयरों में तेजी आई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad