अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन से आयात पर 60 अरब डॉलर का शुल्क लगाए जाने का असर बीएसई सेंसेक्स पर भी पड़ा। ट्रेड वार की आशंका से बिकवाली का रुख रहने के कारण सेंसेक्स करीब 410 अंक गिर कर पांच महीने के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 10,000 अंक के नीचे पहुंच गया जो इस साल का सबसे न्यूनतम है। आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक गिरा था।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 409.73 अंक यानी 1.24 प्रतिशत गिरकर 32,596.54 अंक पर बंद हुआ। यह पांच महीने में सबसे कम है। पिछले साल 23 अक्टूबर को यह 32,506.54 पहुंच गया था।
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 116.70 अंक यानी 1. 15 प्रतिशत गिरकर 9,998.05 अंक पर आ गया। यह भी पांच महीने के सबसे निचले स्तर पर है। पिछले साल 11 अक्टूबर को यह 9,984.0 पर बंद हुआ था।
ब्रोकरों ने कहा कि अमेरिका द्वारा चीन से आयात पर शुल्क लगाने और चीन के जवाबी कार्रवाई की तैयारी के बाद ट्रेड वार की चिंताएं गहराने लगी है। इसका असर वॉल स्ट्रीट और एशियाई बाजारों में भारी गिरावट के रूप में दिखा, जिसने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई सूचकांक शुरुआती कारोबार में 3.54 प्रतिशत गिरा जबकि हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक 2.78 प्रतिशत नीचे रहा। शंघाई कंपोजिट सूचकांक भी 3.06 प्रतिशत नीचे रहा।