दिनभर के कारोबार के बाद सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। आज सुबह बाजार ने सुस्ती के साथ ही कारोबार की शुरूआत की थी। रुपये में कमजोरी, कमजोर ग्लोबल संकेतों और ट्रेड वार बढ़ने की आशंका से घरेलू शेयर बाजार में बड़ी गिरावट रही है। सेंसेक्स 505 अंक टूटकर 37586 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 144 अंक टूटकर 11371 के स्तर पर बंद हुआ।
सुस्ती के साथ खुला था शेयर बाजार
आज सुबह सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट देखी गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स करीब 350 अंक फिसलकर 38,000 के नीचे आ गया। यह सुबह 37,872 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों के सूचकांक निफ्टी में भी करीब 100 अंकों की गिरावट देखी गई। फिलहाल निफ्टी 11425 पर है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी गिरे
लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.70 फीसदी टूटा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.57 फीसदी फिसला है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.35 फीसदी की गिरावट है।
जानें किन शेयरों में आई तेजी और किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में विप्रो में बढ़त है। हालांकि एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, एसबीआई, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, ओएनजीसी, मारुति, सन फार्मा गिरे हैं।