कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार उछाल के साथ बंद हुआ। 30 शयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 221.55 अकों की उछाल के साथ 40,469.78 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 11,950 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, इससे पहले सेंसेक्स ने नई ऊंचाई पर पहुंचकर 40,606 का आंकड़ा पार किया था। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,600 और निप्टी ने 12,000 का आंकड़ा पार किया। बैंकिंग, मेटल और रियल्टी कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी हुई। महीने भर में सेंसेक्स करीब 3,000 अंक यानी आठ फीसदी बढ़त हासिल कर चुका है। ब्रोकर्स का कहना है कि विदेशी निवेशकों की खरीदारी के चलते बाजार में यह माहौल बना है।
बैंकिंग, मेटल और रियल्टी स्टॉक्स की भारी डिमांड
बुधवार सुबह बाजार खुले तो गिरावट का माहौल था। लेकिन दिन के 11.30 बजे के बाद बाजार में तेजी का रुख बनने लगा। बैंकिंग, मेटल और रियल्टी स्टॉक्स की भारी डिमांड के चलते सेंसेक्स ने 40,606.91 अंकों की नई ऊंचाई को छू लिया। यही हाल एनएसई के निफ्टी-50 का रहा और इंडेक्स 12,000 के पार चला गया। हालांकि बाद में यह इस स्तर के नीचे भी आ गया।
आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस में सबसे ज्यादा तेजी
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, इंडसइंड बैंक यस बैंक, एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो में सबसे ज्यादा तेजी रही। दूसरी तरफ भारती एयरटेल और मारुति में गिरावट आई। रिलायंस इंड्स्ट्रीज के शेयर भी मंगलवार की तुलना में नीचे आ गए।
ग्लोबल मार्केट में भी तेजी का माहौल
ग्लोबल स्तर पर देखें तो एशियाई बाजारों में हांग कांग, टोक्यो और सिओल के बाजारों में तेजी रही तो चीन के शांघाई कंपोजिट इंडेक्स में गिरावट दर्ज हुई। यूरोप के बाजार भी तेजी के साथ खुले।