Advertisement

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 300 अंक उछलकर बंद, निफ्टी भी 11,000 के पार

  दिनभर के कारोबार के बाद कारोबारी सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ...
शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 300 अंक उछलकर बंद, निफ्टी भी 11,000 के पार

 

दिनभर के कारोबार के बाद कारोबारी सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 396.22 अंकों की बढ़त के बाद 38,989.74 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 139.80 अंकों की बढ़त के बाद 11,580 के स्तर पर बंद हुआ।

इससे पहले शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 147.33 अंकों की बढ़त के बाद 38,740.85 के स्तर पर खुला था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50.80 अंकों की बढ़त के बाद 11,491 के स्तर पर खुला। बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों बाद बीएससी का तीस शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स ने 417.38 (1.08%) अंकों की उछाल के साथ 39,010.90 के स्तर पर कारोबार किया। वहीं, एनएससी के 50 शेयरों वाले सूचकांक निफ्टी ने 133.70 (1.17%) अंकों की बढ़त के साथ 11,573.90 के स्तर पर कारोबार किया।

जानें किन शेयरों में आया उछा और किनमें गिरावट

शेयरों की बात करें तो गुरुवार को मारुति सुजुकी, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग, एम एंड एम, आईओसी, सिप्ला, बीपीसीएल और इंडसइंड बैंक के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक और इंफोसिस के शेयर लाल निशान पर खुले।

71.02 के स्तर पर खुला रुपया

रुपया आज डॉलर के मुकाबले 71.02 के स्तर पर खुला। वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 71.03 के स्तर पर बंद हुआ था।

पिछले कारोबारी दिन गिरावट के साथ खुला था बाजार

बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला था। सेंसेक्स 221.88 अंक यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के बाद 38,875.26 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 67 अंक यानी 0.58 फीसदी की गिरावट के बाद 11,521.20 के स्तर पर खुला था।

मंगलवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार

पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 503.62 अंकों की गिरावट के बाद 38,593.62 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 148 अंकों की गिरावट के बाद 11,440.20 के स्तर पर बंद हुआ था। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad