दिनभर के कारोबार के बाद भारतीय शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 550.92 अंकों की उछाल के साथ 34,442.05 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 188.20 अंकों की मजबूती के साथ 10,386.60 का आंकड़ा पार कर कारोबार खत्म किया।
आज शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ खुलने के थोड़ी ही देर बाद ये बढ़त कमजोरी में तब्दील हो गई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स एक बार फिर 34000 के करीब पहुंच गया था। सेंसेक्स 88 अंक की बढ़त के साथ 33,979 के स्तर पर और निफ्टी 15 अंक चढ़कर 10,213 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
थोड़ी ही देर बाद 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 200.37 अंको की गिरावट के साथ 33,690.76 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 55.00 अंकों की गिरावट के साथ 10,143.40 के स्तर कारोबार कर रहे हैं।
जानें किन शेयरों में तेजी और किनमें गिरावट
पीएसयू बैंक, आईटी और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी दिख रही है। हालांकि बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी गिरकर 24,782 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। फार्मा और मेटल शेयरों में बिकवाली दिख रही है।
बड़े शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग, यस बैंक, इंफोसिस, एचपीसीएल, एचडीएफसी, ओएनजीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज 3.2-0.6 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में डॉ रेड्डीज, कोल इंडिया, जी एंटरटेनमेंट, टाटा स्टील, अदानी पोर्ट्स, पावर ग्रिड और एलएंडटी 5.9-0.7 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.75 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
मिडकैप शेयरों में कमिंस, एक्साइड, अजंता फार्मा, एम्फैसिस और टोरेंट पावर 12.2-3.3 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में टाटा ग्लोबल, इमामी, नाल्को और 3एम इंडिया 7-1.3 फीसदी तक लुढ़के हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में मोहोता इंडस्ट्रीज, बॉम्बे डाईंग, तलवलकर्स फिटनेस, मर्क और केसोराम 12.2-7.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में 8के माइल्स, मोतीलाल ओसवाल, आशापुरा इंटीमेंट, मंगलम सीमेंट और वक्रांगी 10-5 फीसदी तक टूटे हैं।