Advertisement

आर्थिक पैकेज का असर: शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 637 तो निफ्टी 187 अंकों की बढ़त के साथ बंद

कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए विशेष आर्थिक पैकेज का...
आर्थिक पैकेज का असर: शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 637 तो निफ्टी 187 अंकों की बढ़त के साथ बंद

कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए विशेष आर्थिक पैकेज का एलान किया, जिससे कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत जोरदार उछाल के साथ हुई। वहीं, कारोबार के अंत में सेंसेक्स 637.49 अंक या 2.03% ऊपर 32,008.61 पर और निफ्टी 187.00 अंक या 2.03% ऊपर 9,383.55 पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में 1400 अंकों की बढ़त के साथ खुलने के थो़ड़ी देर बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 2.61 फीसदी की बढ़त के साथ 818.68 अंक ऊपर 32,189.80 के स्तर पर कारोबार करते दिखा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2.32 फीसदी के उछाल के साथ 213.50 अंक ऊपर 9,410.05 के स्तर पर खुला था।

अर्थव्यवस्था के लिए 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा 

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार कहा कि कोरोना संकट के बीच मैं विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा करता हूं। ये पैकेज आत्मनिर्भर भारत अभियान की अहम कड़ी के तौर पर काम करेगा। हाल में सरकार ने कोरोना संकट से जुड़ी जो आर्थिक घोषणाएं की थीं और आज जिस पैकेज का एलान हो रहा है, उसे जोड़ दें तो ये करीब 20 लाख करोड़ रुपये का है। ये पैकेज भारत की जीडीपी का करीब 10 फीसदी है। 

उन्होंने कहा, इन सबके जरिए देश के विभिन्न वर्गों को 20 लाख करोड़ रुपये का संबल मिलेगा। 20 लाख करोड़ का ये पैकेज 2020 में देश की विकास यात्रा को नई गति देगा। आत्मनिर्भर भारत के संकल्प पूरा करने के लिए इस पैकेज में लैंड, लेबर, लिक्विडिटी सभी पर बल दिया गया है।

 वैश्विक शेयर बाजारों का हाल

वैश्विक शेयर बाजारों की बात करें, तो मंगलवार को इनमें गिरावट देखने को मिली थी। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 1.89 फीसदी की गिरावट के साथ 457.21 अंक नीचे 23,764.80 पर बंद हुआ था। नैस्डैक 2.06 फीसदी गिरावट के साथ 189.79 अंक नीचे 9,002.55 पर बंद हुआ। एसएंडपी 2.05 फीसदी गिरावट के साथ 60.20 अंक नीचे 2,870.12 पर बंद हुआ। चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.18 फीसदी गिरावट के साथ 5.26 अंक नीचे 2,886.30 पर बंद हुआ था। साथ ही फ्रांस और जर्मनी के बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि इस बीच इटली के बाजार में तेजी देखी गई।

ये है शेयरों का हाल

शेयरों की बात करें तो आज रिलायंस, बजाज ऑटो, बजाज फिन्सर्व, पावर ग्रिड, विदांता लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, जी लिमिटेड, डॉक्टर रेड्डी, एम एंड एम शेयर की शुरुआत तेजी के साथ हुई। वहीं हिंडाल्को, विप्रो, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, टीसीएस, गेल और बीपीसीएल लाल निशान पर खुले।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें आईटी, फार्मा, रियल्टी, ऑटो, एफएमसीजी, बैंक, प्राइवेट बैंक, मीडिया, मेटल और पीएसयू बैंक शामिल हैं।

पिछले कारोबारी दिन लाल निशान पर खुला था बाजार 

पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई थी। सेंसेक्स 1.19 फीसदी की गिरावट के साथ 374.31 अंक नीचे 31186.91 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 102.50 अंक नीचे 9136.70 के स्तर पर खुला था। 

मंगलवार को गिरावट पर बंद हुआ था बाजार

मंगलवार को भी दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 190.10 अंक यानी 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 31371.12 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 42.65 अंक यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 9196.55 के स्तर पर बंद हुआ था। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad