कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत हुई। शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद भी हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 207 अंक बढ़कर 37852 और निफ्टी 79 अंक की तेजी के साथ 11,435 के स्तर पर बंद हुआ।
इससे पहले आज सुबह सेंसेक्स 37,829.93 पर और निफ्टी 11,392 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 185 अंक बढ़कर 37,829.93 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 36.25 अंक की बढ़त के साथ 11,392 पर पहुंचा। टाटा स्टील के शेयरों में भारी उछाल देखने को मिला।
सबसे ज्यादा खरीदारी टाटा स्टील और एक्सिस बैंक के शेयर्स में है। टाटा स्टील 2.33 फीसद की बढ़त के साथ 582.245 के स्तर पर और एक्सिस बैंक 1.28 फीसद की तेजी के साथ 613.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 0.46 फीसद और स्मॉलकैप में 0.51 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।
इससे पहले सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती देखी गई थी। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक 288 अंक से अधिक गिरा जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11,400 अंक के नीचे चला गया।