मंगलवार को सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में शानदार शुरुआत देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी ने पांच महीने के बाद नया कीर्तिमान स्थापित किया है। दोनों ही शेयर इंडेक्स में उछाल नजर आया है।
सेंसेक्स 144 अंकों की तेजी के साथ 36078 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी भी 48 अंकों की तेजी के साक 10901 के स्तर पर पहुंच गया।
बता दें कि 1 फरवरी 2018 के बाद पहली बार सेंसेक्स ने 36000 के लेवल को पार किया है।
निफ्टी पर सभी 11 इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। कारोबार के दौरान पीएसयू बैंक और आईटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी है। एफएमसीजी में दबाव दिख रहा है। बैंक निफ्टी, ऑटो, रियल्टी, प्रइवेट बैंक इंडेक्स सभी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। एचसीएल टेक, अडानी पोर्ट्स, हिंडाल्को, इंफोसिस, आरआईएल, ओएनजीसी, स्टरलाइट टेक्नोलॉजी, डीबीएल, रिलायंस नवल और वकरांगी के स्टॉक्स में 7 फीसदी तक तेजी दिख रही है।
इस दौरान सेंसेक्स में भले ही उछाल देखने को मिली है, लेकिन रुपये में 1 पैसे की मामूली गिरावट आई है। 1 पैसे की कमजोरी के साथ रुपया डॉलर के मुकाबले 68.72 के स्तर पर खुला है।
बता दें कि देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई थी। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 276.86 अंकों की तेजी के साथ 35,934.72 पर और निफ्टी 80.25 अंकों की तेजी के साथ 10,852.90 पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी रही। वेदांता (3.14 फीसदी), एशियन पेंट्स (3.11 फीसदी), यस बैंक (2.70 फीसदी), सनफार्मा (1.97 फीसदी) और रिलायंस (1.96 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही थी। बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 189.46 अंकों की तेजी के साथ 15,581.08 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 254.00 अंकों की तेजी के साथ 16,313.94 पर बंद हुआ था।