मंगलवार को पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बावजूद शेयर बाजार ने अच्छी वापसी की। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद कारोबार के अंत में सेंसेक्स 190 अंकों की मजबूती के साथ 35150 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 60.70 अंकों की तेजी के साथ 10549 के स्तर पर पहुंच गया।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 500 अंक तक की गिरावट देखने को मिली थी। इससे पहले आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे का भी बाजार पर प्रेशर दिखा था।
सन फार्मा 5.84 फीसदी मजबूत
निफ्टी के टॉप गेनर की बात करें तो यस बैंक में 7.36 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। वहीं सन फार्मा 6.84 फीसदी, एशियन पेंट्स में 3.88 फीसदी, टाइटन 2.87 फीसदी और जी एंटरटेनमेंट में 2.74 फीसदी की मजबूती के साथ टॉप गेनर्स में शामिल रहा।
इन शेयरों में आई सबसे ज्यादा गिरावट
रुपये में कमजोरी के चलते ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के स्टॉक्स में भारी बिकवाली देखने को मिली। यही वजह है कि निफ्टी के टॉप 5 लूजर्स में ज्यादातर ऑयल स्टॉक्स शामिल रहे। इसके चलते एचपीसीएल 2.91 फीसदी, इंडियन ऑयल कॉर्प 1.79 फीसदी, भारती एयरटेल 1.59 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.40 फीसदी और बीपीसीएल 1.06 फीसदी गिरकर बंद हुए।
सोमवार को भी शेयर बाजार में गिरावट का माहौल रहा
इससे पहले सोमवार को भी शेयर बाजार में गिरावट का माहौल रहा। कारोबार की शुरूआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 474.20 अंक यानि 1.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 35,199.05 के स्तर पर खुला और कारोबार की समाप्ति पर ये 713.53 अंक यानि 2.00 प्रतिशत की गिरावट के साथ 34,959.72 के स्तर पर बंद हुआ।
तीन सप्ताह के निचले स्तर पर रुपया
मंगलवार को रुपया गिरावट के साथ 71.33 पर खुला। इस गिरावट की वजह कच्चे तेल कीमतों को लेकर अनिश्चितता, वैश्विक व्यापार के मोर्चे पर बढ़ती चिंताओं और शेयर मार्केट में आई गिरावट है। सोमवार को रुपया 50 पैसे की गिरावट के साथ प्रति डॉलर 71.32 पर बंद हुआ था।