बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक बीएसई-30 शुरआती कारोबार में 129.34 अंक अथवा 0.47 फीसद की बढ़कर 27,567.28 अंक पर पहुंच गया। उपभोक्ता सामान, बिजली, वाहन, धातु एवं ढांचागत क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज की गई। इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 29.20 अंक अथवा 0.35 फीसद बढ़कर 8,334.45 अंक पर पहुंच गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि एशियाई बाजार में तेजी के रख के बीच कोषों एवं फुटकर निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढ़ाए जाने से सेंसेक्स में तेजी आई। कंपनियों के सकारात्मक तिमाही नतीजों से भी कोषों एवं निवेशकों में उत्साह रहा।