Advertisement

कारोबार के अंत में शेयर बाजार मजबूत, सेंसेक्स 131 अंक उछला, निफ्टी 10,512 के पार

दिनभर के उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के बाद शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। आज कारोबार की सपाट शुरुआत के...
कारोबार के अंत में शेयर बाजार मजबूत, सेंसेक्स 131 अंक उछला, निफ्टी 10,512 के पार

दिनभर के उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के बाद शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। आज कारोबार की सपाट शुरुआत के बाद बाजार में गिरावट का रुख भी देखने को मिला। दोपहर को 100 अंकों से भी अधिक की गिरावट के बाद बाजार 131 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। 

 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स 131.52 अंक चढ़कर 34,865.10 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 40 अंकों की बढ़त के साथ 10,512.50 के स्तर पर कारोबार खत्म हुआ।

शुरुआती कारोबार की सपाट शुरुआत के बाद सेंसेक्स 160 अंक लुढ़क गया। कारोबार के दौरान इसने 34,559.98 का निचला स्तर छू लिया। वहीं, निफ्टी में भी 55 अंकों की गिरावट दर्ज की थी।  इससे पहले शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ खुलने के बाद सेंसेक्स 81 अंकों की गिरावट के साथ 34,652.38 के स्तर पर कारोबार करने लगा। वहीं, निफ्टी भी 42.45 अंकों की गिरावट के साथ 10,430.05 के स्तर पर कारोबार शुरु किया।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 238.25 अंक यानी 0.69% की तेजी के साथ 34,971.83 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का सूचकांक निफ्टी 51.70 अंक यानी 0.49% मजबूत होकर 10,524.20 पर खुला।  

जानें किन शेयरों में आई गिरावट और किनमें तेजी

कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, एमएंडएम, भारती एयरटेल, मारुति, कोटक बैंक, एचडीएफसी में कमजोरी है। हालांकि आईटीसी, इंफोसिस, विप्रो, टीसीएस, सन फार्मा, ओएनजीसी, आरआईएल और एचडीएफसी बैंक में बढ़त है।

मिडकैप में दबाव, स्मॉलकैप में तेजी

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव दिख रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी टूटा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.20 फीसदी की मजबूती है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.57 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

आईटी-फार्मा इंडेक्स में तेजी, बैंक-ऑटो गिरे

एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में 11 में से 9 इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.91 फीसदी लुढ़ककर 25,164.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं ऑटो इंडेक्स 1.36%, फाइनेंशियल सर्विसेज 0.72%, एफएमसीजी 0.18%, मेटल इंडेक्स 0.79%, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.79%, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.18% और रियल्टी इंडेक्स 0.76% गिरा है। हालांकि निफ्टी आईटी इंडेक्स में 1.13 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 2.08 फीसदी तेजी आई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad