Advertisement

186 अंकों की मजबूती के साथ 34,033 के स्तर पर बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी 10,224 के पार

दिनभर के कारोबार के बाद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ने बढत के साथ कारोबार खत्म किया। बॉम्बे स्टॉक...
186 अंकों की मजबूती के साथ 34,033 के स्तर पर बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी 10,224 के पार

दिनभर के कारोबार के बाद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ने बढत के साथ कारोबार खत्म किया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सूचकांक सेंसेक्स 186.73 अंकों की मजबूती के साथ 34,033.96 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी ने 77.95 के अंकों की उछाल के साथ 10,224.75 पर कारोबार खत्म किया।

आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 450 अंक के उछाल के साथ 34,301 के स्तर पर और निफ्टी ने 140 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। हालांकि थोड़ी देर बाद ही सेंसेक्स 34,050.16 के स्तर पर और 10,210.70 के स्तर पर कारोबार करने लगे। 

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स की सभी 30 कंपनियों के शेयर फायदे में रहे। निफ्टी के 50 में से 49 शेयरों में तेजी आई। रुपए में मजबूती और कच्चा तेल सस्ता होने से शेयर बाजार को फायदा हुआ।

बीएसई पर सभी 19 सेक्टर इंडेक्स में बढ़त दर्ज की गई। ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.7% चढ़ा। बैंकिंग इंडेक्स में 1.5% और रियल्टी इंडेक्स में 2% तेजी आई। डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 41 पैसे मजबूत होकर 73.16 के स्तर पर आ गया। मंगलवार को यह 73.57 पर बंद हुआ था। उधर, ब्रेंट क्रूड का रेट 77 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया।

कच्चा तेल सस्ता होने से एविएशन और तेल कंपनियों के शेयरों को फायदा हुआ। हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर में 3% से ज्यादा तेजी आई। जेट एयरवेज का शेयर 2% चढ़ा। रुपये में मजबूती की वजह से इम्पोर्ट पर आधारित आईटी और फार्मा सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई। विप्रो का शेयर 2% टूट गया। टीसीएस में करीब 1% गिरावट आई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad