Advertisement

सुबह की बढ़त गंवाकर शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 31,561 तो निफ्टी 9,239 के स्तर पर क्लोज

  अच्छी शुरुआत के बाद का कारोबारी सप्ताह के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार  ने अपनी सारी बढ़त गवां दी और...
सुबह की बढ़त गंवाकर शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 31,561 तो निफ्टी 9,239 के स्तर पर क्लोज

 

अच्छी शुरुआत के बाद का कारोबारी सप्ताह के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार  ने अपनी सारी बढ़त गवां दी और कारोबार के अंत में बाजार लाल निशान में बंद हुआ। सेंसेक्स करीब 81 अंक और निफ्टी 9300 के नीचे बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 81.48 अंक यानी 0.26 फीसदी टूटकर 31,561.22 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 12.30 अंक यानी 0.13 फीसदी गिरकर 9,239.20 के स्तर पर बंद हुआ है। 

इससे पहले शुरुआती कोराबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 429.32 अंकों की बढ़त के साथ 32,072.02 के स्तर पर था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 99 अंक ऊपर 9,350.50 के स्तर पर खुला। थोड़ी देर बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 317.89 (1.00%) अंकों की उछाल के साथ  31,960.59 के स्तर पर कारोबार करने लगा था। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक 96.40 (1.04%) अंकों की उछाल के साथ 9,347.90 के स्तर पर कारोबार करते दिखा।

वैश्विक बाजारों का घरेलू बाजार पर असर

शुक्रवार को दुनियाभर के बाजारों में तेजी देखी गई। अमेरिका का बाजार डाउ जोंस 1.91 फीसदी की बढ़त के साथ 455.43 अंक ऊपर 24,331.30 पर बंद हुआ था। नैस्डैक 1.58 फीसदी बढ़त के साथ 141.66 अंक ऊपर 9,121.32 पर बंद हुआ था। एसएंडपी 1.69 फीसदी बढ़त के साथ 48.61 अंक ऊपर 2,929.80 पर बंद हुआ था। चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.40 फीसदी बढ़त के साथ 11.72 अंक ऊपर 2,907.06 पर बंद हुआ था। साथ ही फ्रांस, जर्मनी और इटली के बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए थे।

ये है शेयरों का हाल

शेयरों की बात करें तो आज जी लिमिटेड, श्री सीमेंट, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति, कोटक बैंक, रिलायंस और बजाज फिन्सर्व की शुरुआत तेजी के साथ हुई। वहीं डॉक्टर रेड्डी, नेस्ले और ओएनजीसी लाल निशान पर खुले।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें आईटी, फार्मा, रियल्टी, ऑटो, एफएमसीजी, बैंक, प्राइवेट बैंक, मीडिया, मेटल और पीएसयू बैंक शामिल हैं।

पिछले कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला था बाजार 

पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार तेजी के साथ खुला था। सेंसेक्स की शुरुआत 1.98 फीसदी की बढ़त के साथ 621.91 अंक ऊपर 32065.29 के स्तर पर हुई थी। वहीं निफ्टी 1.90 फीसदी की तेजी के साथ 175 अंक ऊपर 9374.05 के स्तर पर खुला था। 

शुक्रवार को बढ़त पर बंद हुआ था बाजार

शुक्रवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 199.32 अंक यानी 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 31642.70 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 52.45 अंक यानी 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 9251.50 के स्तर पर बंद हुआ था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad