देश का बजट पेश होने से पहले बढ़त के साथ भारतीय बाजार की शुरुआत होने के बाद कारोबार का अंत भारी गिरावट के साथ हुआ। कारोबार के अंत में शेयर बाजार ने 394.67 (0.99%) अंको की गिरावट के साथ 39,513.39 के स्तर पर कारोबार बंद किया। वहीं, निफ्टी ने 135.60 (1.14%) अंकों की गिरावट के साथ 11,811.15 के स्तर पर बंद हुआ।
इससे पहले बजट भाषण के दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। सेंसेक्स 351.75 (0.88%) अंकों की गिरावट के साथ 39,556.31 के स्तर पर कारोबार किया तो वहीं, निफ्टी 105.65 (0.88%) अंकों की गिरावट के साथ 11,840.35 के स्तर पर कारोबार किया।
इस बीच सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में ट्रेंड करते भी देखे गए। सेंसेक्स 42.12 (0.11%) अंक गिरकर 39,865.94 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा था तो वहीं निफ्टी भी 13.00 (0.11%) अंक कमजोर होकर 11,928.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले सेंसेक्स 145.00 (0.36%) अंकों की गिरावट के साथ 39,763.06 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 48.80 (0.35%) अंकों की गिरावट के साथ 11,897.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
देश का आम बजट पेश होने से पहले भारतीय शेयर बाजार की रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत हुई थी। कारोबार के शुरुआती समय में सेंसेक्स ने 40 हजार का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं, निफ्टी भी 12 हजार के आंकड़े के करीब पहुंच गया था। कारोबार की शुरुआत होने के कुछ ही देर बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 79.23 (0.20%) अंकों के उछाल के साथ 39,987.29 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएससी) का 50 शेयरों वाला सूचकांक 16.70 (0.14%) अंकों के स्तर पर उछाल के साथ 11,963.80 के स्तर पर कारोबार करते दिखा।
जानें किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में इंडियाबुल्स हाउसिंग, जी इंटरटेनमेंट, लार्सन, भारती इंफ्राटेल, कोल इंडिया, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, HUL, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, आयशर मोटर्स, UPL और डॉ रेड्डीज लैब्स में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया। दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में यस बैंक, हिंडाल्को, भारती एयरटेल, वेदांता, टाइटन कंपनी, BPCL, IOC, ITC, हीरो मोटोकॉर्प, सिप्ला में कमजोरी के साथ कारोबार हुआ।
बजट से एक दिन पहले ऐसा रहा कारोबार
बजट से एक दिन पहले गुरुवार को मार्केट बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 68.81 अंकों की बढ़त के साथ 39,908.06 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 30 अंकों की तेजी के साथ 11,946.75 के स्तर पर बंद हुआ। देश के शेयर बाजार गुरुवार को मजबूती के साथ खुले।
जानें क्यों आई बाजार में रौनक
दरअसल, निवेशकों को इस बात की उम्मीद है कि मोदी सरकार के आम बजट में अर्थव्यवस्था की चुनौतियों से निपटने पर जोर दिया जाएगा। यही वजह है कि देश या विदेशी निवेशकों का शेयर बाजार पर भरोसा बढ़ा है। हालांकि ऐसी स्थिति में बिकवाली की भी आशंकाएं बढ़ जाती हैं।
जानें इससे पहले बजट पेश करने वाले दिन या सप्ताह में कैसा रहा था शेयर बाजार का प्रदर्शन-
बजट 2018
बजट 2018 में भी भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। उस समय शुरुआती मिनटों में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ने 160 अंकों की बढ़त के साथ 36125 के स्तर पर और निफ्टी ने 46 अंक चढ़कर 11075 के स्तर पर कारोबार किया था। हालांकि बजट पेश होने के बाद शेयर बाजार में गिरावट देखी गई थी।
बजट 2017
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 1 फरवरी 2017 को देश का चौथा आम बजट पेश किया था। लोकलुभावन फैसलों की उम्मीद की वजह से उस समय बजट सप्ताह में सेंसेक्स में जबरदस्त बढ़त देखने को मिली थी। 30 जनवरी को 27 हजार 850 के स्तर पर कारोबार करने वाला सेंसेक्स बजट वाले दिन 28, 141 के स्तर पर रहा था। यह बढ़त सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 28, 240 के स्तर पर रहा था।
बजट 2016
2016 का बजट सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को पेश किया गया था लेकिन बजट से पहले के सप्ताह में सेंसेक्स उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा था। 22 फरवरी को सेंसेक्स 23,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। बजट सप्ताह में सेंसेक्स 23 हजार के नीचे भी गया लेकिन आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स में रिकवरी देखने को मिली।
बजट 2015
नरेंद्र मोदी सरकार ने अपना दूसरा बजट 28 फरवरी (शनिवार ) 2015 को पेश किया था। इस बजट सप्ताह में शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई थी। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 23 फरवरी को सेंसेक्स 28,975 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। यह मजबूती शुरुआती तीन दिन तक रही। 28 फरवरी यानि शुक्रवार को सेंसेक्स करीब 400 अंकों की बढ़त के साथ 29,361 पर बंद हुआ।
बजट 2014
साल 2014 में लोकसभा चुनाव के बाद मोदी सरकार ने अपना पहला आम बजट 10 जुलाई 2014 को पेश किया था। बजट के दिन सेंसेक्स का आंकड़ा लुढ़ककर 25,370 के स्तर पर कारोबार करने लगा था। बजट से पहले सप्ताह के शुरुआती तीन दिन यानी 7, 8 और 9 जुलाई को सेंसेक्स में 700 अंकों तक की गिरावट दर्ज की गई थी। गिरावट का यह सिलसिला बजट के अगले दिन यानी 11 जुलाई को भी जारी रहा था।
बजट हफ्ते में बाजार की चाल
बजट हफ्ते में शेयर बाजार की चाल की बात करें तो उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि शुरुआती 4 कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। सोमवार को सेंसेक्स 291.86 अंकों की तेजी के साथ 39 हजार 686 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 76.75 अंकों की तेजी के साथ 11 हजार 865.60 पर रहा।
वहीं, सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स करीब 69 अंकों की तेजी के साथ 39908 के स्तर पर रहा। वहीं, निफ्टी भी करीब 30 अंकों की तेजी के साथ 11947 के स्तर पर बंद हुआ।