1 फरवरी यानी शुक्रवार को पेश होने वाले देश के अंतरिम बजट 2019 से पहले शेयर बाजार में गुरुवार को शानदार तेजी आई। सेंसेक्स और निफ्टी आज जोरदार बढ़त लेकर बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 665.44 अंक की बढ़त के साथ 36256.69 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 179.15 अंक यानि 1.68 फीसदी की मजबूती के साथ 10830.95 के स्तर पर बंद हुआ है।
शुरुआती कारोबारी में सेंसेक्स 213.32 अंकों की बढ़त दर्ज की गई तो वहीं निफ्टी करीब 53.95 अंकों की तेजी के साथ 10,705.75 के स्तर पर आ गया। थोड़ी ही देर बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 375.66 (1.06%) अंकों की उछाल के साथ 35,966.91 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 93.55 (0.88%) अंकों की मजबूती के साथ 10,745.35 के स्तर पर कारोबार करते दिखाई दिया। बता दें कि कल यानि 1 फरवरी को कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल संसद में अंतरिम बजट पेश करेंगे।
इन शेयरों में दिखी तेजी
शुरुआती कारोबार में जिन शेयरों में तेजी आई उनमें आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख है। देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक-आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में करीब 2 फीसदी की बढ़त देखी गई। दिसंबर 2018 को समाप्त तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 2.7 फीसदी घटकर 1,604.91 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि फंसे कर्ज के लिए प्रावधान बढ़ने की वजह से बैंक के मुनाफे में कमी आई है।
इसके अलावा बढ़त वाले शेयरों में रिलायंस, एसबीआईएन, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, ओएनजीसी, एचयूएल, एनटीपीसी और भारती एयरटेल शामिल हैं। वहीं लाल निशान पर कारोबार करने वाले शेयर एचडीएफसी, मारुति, कोटक बैंक, सनफार्मा, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, हीरो मोटोकॉर्प, एचसीएल, बजाज ऑटो हैं।
बजट सप्ताह में सेंसेक्स की चाल
बजट सप्ताह के पहले तीन दिनों में सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सोमवार को सेंसेक्स में 368.84 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। इस वजह से सेंसेक्स 35,656.70 पर बंद हुआ। वहीं, मंगलवार को सेंसेक्स 64 अंक गिरकर 35,592 के स्तर पर बंद हुआ जबकि बीते कारोबारी दिन सेंसेक्स करीब 200 अंकों से अधिक की बढ़त में खुलने के बाद 1.25 अंक गिरकर 35,591.25 के स्तर पर बंद हुआ।
रुपये में दिखी मजबूती
बजट से पहले रुपये में भी मजबूत बढ़त दर्ज की गई है। गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे की जोरदार बढ़त के साथ 70.95 के स्तर पर खुला। हालांकि बुधवार को रुपया 1 पैसे घटकर 71.12 के स्तर पर बंद हुआ था।