Advertisement

बढ़तबंद शेयर बाजार, 29 हजार के ऊपर उछला सेंसेक्स तो निफ्टी में भी तेजी

  दिन भर के कारोबार के बाद भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक...
बढ़तबंद शेयर बाजार, 29 हजार के ऊपर उछला सेंसेक्स तो निफ्टी में भी तेजी

 

दिन भर के कारोबार के बाद भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 1,028.17 (3.62%) अंकों की बढ़त के साथ 29,468.49 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 316.65 अंकों की उछाल के साथ 8,597.75 के स्तर पर बंद हुआ।

इससे पहले आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को बाजार हरे निशान पर खुला था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 625.33 अंक यानी 2.20 फीसदी की बढ़त के साथ 29065.65 के स्तर पर तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 199.95 अंक यानी 2.41 फीसदी की बढ़त के साथ 8480.95 के स्तर पर खुला था। बाजार खुलने के थोड़ी देर बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 536.05 (1.88%) अंकों की उछाल के साथ 28,976.37 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 163.30 (1.97%) अंकों की बढ़त के साथ 8,444.40 के स्तर पर कारोबार करते दिखाई दिया। 

शेयरों का ये है हाल

शेयरों की बात करें तो आज इंडसइंड बैंक के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले। शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी, टाटा स्टील, बजाज फिन्सर्व, एचडीएफसी बैंक, यूपीएल, ब्रिटानिया, आईसीआईसीआई बैंक और वेदांता लिमिटेड शामिल हैं।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें बैंक, मेटल, फार्मा, आईटी, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया और पीएसयू बैंक शामिल हैं।

वैश्विक बाजार पर नजर

सोमवार को दुनियाभर के बाजारों में तेजी देखने को मिली। इसकी वजह से घरेलू बाजार में भी बढ़त देखी गई है। अमेरिका का डाउ जोंस 3.19 फीसदी की बढ़त के साथ 690.70 अंक ऊपर 22,327.50 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक 3.62 फीसदी बढ़त के साथ 271.77 अंक ऊपर 7,774.15 पर बंद हुआ। एसएंडपी 3.35 फीसदी बढ़त के साथ 85.18 अंक चढ़कर 2,626.65 पर बंद हुआ। फ्रांस के सीएसी बढ़त के साथ 4,378.51 अंको पर बंद हुआ।

शुरुआती कारोबार में रुपया 9 पैसे मजबूत

डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे बढ़कर 75.52 के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 75.61 के स्तर पर बंद हुआ था।

पिछले कारोबारी दिन लाल निशान पर खुला था बाजार

पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 1070.59 अंक यानी 3.59 फीसदी की गिरावट के साथ 28745 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 284.65 अंक यानी 3.29 फीसदी की गिरावट के साथ 8375.60 के स्तर पर खुला था।

सोमवार को जोरदार गिरावट पर बंद हुआ था बाजार

सोमवार को शेयर बाजार जोरदार गिरावट पर बंद हुआ था। आज सेंसेक्स 1375.27 अंक यानी 4.61 फीसदी की गिरावट के साथ 28440.32 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 370.90 अंक यानी 4.28 फीसदी की गिरावट के साथ 8289.35 के स्तर पर बंद हुआ था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad