Advertisement

नए साल के पहले दिन शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 67 अंक टूटा

कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन और नए साल के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार ने तेजी के साथ कारोबार बंद किया।...
नए साल के पहले दिन शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 67 अंक टूटा

कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन और नए साल के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार ने तेजी के साथ कारोबार बंद किया। आज कारोबार की शुरुआत भले ही कमजोर हुई हो, लेकिन बाजार में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी आई। निफ्टी की कई सेशंस की कोशिश आज कामयाब रही और ये 10900 के पार टिकने में कामयाब रहा।

दिनभर के कारोबार के बाद भारतीय शेयर बाजार उछाल के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 186.24 अंकों (0.52%) की उछाल के साथ 36,254.57 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 47.55 अंकों (0.44%) की मजबूती के साथ 10,910.10 के स्तर पर बंद हुआ।

इससे पहले शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 67.64 अंकों (0.19%) की गिरावट के साथ 36,000.69 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 25.70 अंकों (0.24%) की गिरावट के साथ 10,836.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कारोबार में आईटी और ऑटो शेयरों पर दबाव दिख रहा है। वहीं, एफएमसीजी और फार्मा में खरीददारी दिख रही है। एचयूएल (HUL), भारती एयरटेल, बजाज ऑटो में सबसे ज्यादा तेजी दिख रही है। वहीं, हीरो मोटोकॉर्प, पावरग्रिड, एचसीएल (HCL)  टेक और टेक महिंद्रा में सबसे ज्यादा कमजोरी।

आज छोटे-मंझोले बाजारों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.14% की गिरावट और बीएसई स्मॉलकैप में 0.02% की बेहद मामूली वृद्धि दिख रही है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.20% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.15% की कमजोरी है।

रुपये में दिखी मजबूती

डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती कायम है। रुपया आज 15 पैसे बढ़कर 69.62 के स्तर पर खुला है। वहीं कल के कारोबार में रुपया 69.77 के स्तर पर बंद हुआ था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad