दिनभर के कारोबार के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 297.38 अंकों की बढ़त के साथ 35,162.48 के स्तर पर और निफ्टी 72.25 अंक मजबूत होकर 10,584.75 के स्तर पर बंद हुआ।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 140 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 35,004.33 के स्तर पर और निफ्टी ने 10,550.15 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। कुछ ही देर बाद सेंसेक्स 35,006.10 और निफ्टी 10,550.15 के स्तर पर कारोबार करने लगा। कारोबार की शुरुआत के बाद बाजार में लगातार बढ़त बरकरार रही। सेंसेक्स ने 300.55 अंकों की बढ़त के साथ 35,165.65 के स्तर पर कारोबार किया। वहीं, निफ्टी 82 अंकों की उछाल के साथ 10,594.50 के स्तर पर कारोबार किया।
जानें किन शेयरों में तेजी किनमें गिरावट
शुरुआती कारोबार में महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एशियनपेंट के शेयर टॉप गेनर में शामिल हैं। दूसरी तरफ, आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। कारोबार के दौरान विप्रो, एचसीएल टेक और इंफ्राटेल के शेयरों में गिरावट है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी उछाल
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.9 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी चढ़ा है।