गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में नई सरकार का गठन होने के बाद कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुलने के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 117.77 (0.30%) अंकों की गिरावट के साथ 39,714.20 पर और निफ्टी 23.10 (0.19%) अंकों की बढ़त के साथ 11,922.80 पर बंद हुआ। लगभग 1020 शेयरों में तेजी, 1534 शेयरों में गिरावट देखी गई। वहीं, 155 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
शुरुआती कारोबार में अच्छी शुरुआत के बाद दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सेंसेक्स करीब 68.43 अंकों (0.17%) की गिरावट देखी गई जबकि निफ्टी 21.85 अंकों (0.18%) की कमजोरी के साथ 11,925.45 के स्तर पर कारोबार किया।
शुरुआती कारोबार में 40 हजार का आंकड़ा पार
इससे पहले शुक्रवार को बाजार खुलने के बाद ही सेंसेक्स ने 40 हजार का आंकड़ा एक बार फिर पार कर लिया था। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन सेंसेक्स 40 हजार के पार खुला। वहीं, निफ्टी भी 12000 के पार निकल गया था। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स जहां 271.12 अंकों (0.68%) की तेजी के साथ 40,103.09 पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 81.20 अंकों (0.68 %) की बढ़त के साथ 12,027.10 पर खुला। इससे पहले चुनावी नतीजों वाले दिन यानी 23 मई को सेंसेक्स 40,124 के स्तर पर पहुंच गया था। यह अब तक का उच्चतम स्तर है।
जानें कंपनियों के शेयर्स का हाल
शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 24 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो छह कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, एनएसई पर 33 कंपनियों के शेयरों में लिवाली तो 17 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली चल रही थी।
इन शेयरों में तेजी
शुरुआती कारोबार में कोल इंडिया में सबसे अधिक 3.32 फीसदी तेजी देखने को मिली। इसी तरह एशियन पेंट, भारती एयरटेल, एचसीएल और एलएंडटी के अलावा टीसीएस के शेयर भी 1 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
बीएसई पर एशियन पेंट में 2.82 फीसदी, कोल इंडिया में 2.06 फीसदी, टीसीएस में 1.73 फीसदी, ओएनजीसी में 1.39 फीसदी और एचसीएल टेक के शेयर में 1.15 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वहीं, एनएसई पर एनटीपीसी के शेयर में 3.32 फीसदी, यस बैंक में 2.34 फीसदी, बजाज फाइनैंस में 2.28 फीसदी, बीपीसीएल में 2.10 फीसदी औऱ भारती एयरटेल के शेयर में 2.05 फीसदी की तेजी देखी गई।
इन शेयरों में गिरावट
बीएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर में सर्वाधिक 0.46 फीसदी, यस बैंक में 0.36 फीसदी, एनटीपीसी में 0.18 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 0.15 फीसदी और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर में 0.08 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। एनएसई पर सन फार्मा के शेयर में 2.57 फीसदी, आयशर मोटर में 2.22 फीसदी, जी लिमिटेड में 2.13 फीसदी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 2.03 फीसदी और ओएनजीसी के शेयर में 1.34 फीसदी की गिरावट देखी गई।