कॉरपोरेट टैक्स में भारी रियायत दिए जाने के बाद शुक्रवार से शुरू हुई तेजी का दौर सोमवार को भी जारी रहा। पिछले दो कारोबारी सत्रों में निवेशकों के शेयरों का मूल्य दस लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा बढ़ गया। इसका आशय है कि बीएसई का बाजार पूंजीकरण 10,35213 करोड़ रुपये बढ़ गया। सोमवार को बीएसई सेंसक्स 1075.41 (2.83%) की उछाल के साथ 39090.03 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 329.20 (2.92%) अंकों बढ़त के साथ 11603.40 के स्तर पर बंद हुआ।
शुक्रवार से सेंसेक्स 2996 अंक उछला
शुक्रवार से सेंसेक्स में 2996 अंकों का उछाल आ चुका है। जबकि एनएसई निफ्टी में दो दिनों में 898 अंकों की तेजी आई है। आज शुरुआती कारोबार में सूचकांकों का ग्राफ ऊपर बढ़ता गया और सेंसेक्स करीब 1400 अंक और निफ्टी करीब 425 अंक बढ़ गया था। हालांकि दोपहर करीब एक बजे के बाद बढ़त घटने लगी। उस दौरान सेंसेक्स ने 1200 अंक और निफ्टी ने 375 अंक की बढ़त के साथ कारोबार किया।
एनएसई में तकनीकी खराबी से परेशानी
आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 909.18 अंक यानी 2.39 फीसदी की बढ़त के बाद 38,923.80 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी की बात करें तो 276.60 अंक यानी 2.45 फीसदी की बढ़त के बाद निफ्टी 11550.80 के स्तर पर खुला था। कारोबार की शुरुआत के कुछ ही मिनटों में सेंसेक्स में 1300 अंकों तक की तेजी देखी गई। वहीं, निफ्टी भी 11,600 के पार चला गया।
लगातार मंदी से जूझ रहे निवेशकों के लिए तेजी का यह दौर भी आसान नहीं रहा। दरअसल, कारोबारी सत्र के दौरान करीब सवा तीन बजे देश के सबसे बड़े शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में तकनीकी खराबी आ गई। इस वजह से निवेशकों को रियल टाइम अपडेट मिलने में परेशानी हुई। यह तकनीकी खराबी बाजार बंद होने से कुछ मिनट पहले ही दूर हो सकी।
बाजार में इसलिए आया उछाल
शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सबको हैरान करते हुए कॉर्पोरेट टैक्स की दरों में कटौती की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि कैपिटल गेन्स पर बढ़ा हुआ सरचार्ज लागू नहीं होगा। इससे बंबई शेयर बाजार के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने शुक्रवार को 1,921 अंक की लंबी छलांग लगाई। यह एक दशक से अधिक में किसी कारोबारी दिन में सेंसेक्स की सबसे ऊंची बढ़त है। इसके अलावा जीएसटी काउंसिल ने होटल शुल्क और कुछ सामान पर भी कर की दरें घटाने की घोषणा की है। मौजूदा कंपनियों के लिए मूल कॉर्पोरेट टैक्स की दर को 30 से घटाकर 22 प्रतिशत किया गया है। वहीं एक अक्टूबर, 2019 के बाद स्थापित होने वाली नई विनिर्माण कंपनियों के लिए इसे 25 से घटाकर 15 प्रतिशत किया गया है।
इन शेयरों में दिखी तेजी
सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 21 और निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। आईटीसी के शेयर में 8.5% तेजी आई। ब्रिटानिया में 8% और एशियन पेंट्स में 7.5% उछाल आया। लार्सन एंड टूब्रो का शेयर 7% से ज्यादा चढ़ा।
इन शेयरों में दिखी गिरावट
दूसरी ओर आईटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का दबाव देखा गया। इन्फोसिस 3% लुढ़क गया। टीसीएस में 2.5% गिरावट दर्ज की गई। टेक महिंद्रा का शेयर 2.2% और एचसीएल टेक 1.9% नीचे आ गया।
डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट
रुपया आज डॉलर के मुकाबले 10 पैसे की गिरावट के साथ 71.04 के स्तर पर खुला। वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 70.94 के स्तर पर बंद हुआ था।
पिछले कारोबारी दिन बढ़त पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। सेंसेक्स 48.14 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के बाद 36,141.61 के स्तर पर खुला था। निफ्टी की बात करें, तो 9.80 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के बाद निफ्टी 10,714.60 के स्तर पर खुला था। इसके बाद कॉर्पोरेट टैक्स की कटौती की घोषणा से बाजार में जोरदार उछाल आया। दोपहर करीब 2:15 बजे सेंसेक्स 2102.46 अंक यानी 5.83 फीसदी की बढ़त के बाद 38,195.93 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की बात करें, तो 627.90 अंक यानी 5.87 फीसदी की बढ़त के बाद निफ्टी 11,332.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। ये शेयर बाजार में पिछले 10 साल की सबसे बड़ी इंट्रा डे तेजी थी।
शुक्रवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 1,923.90 अंक यानी 5.33 फीसदी की बढ़त के बाद 38,017.37 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 570.70 अंक यानी 5.33 फीसदी की बढ़त के बाद 11,275.50 के स्तर पर बंद हुआ था।