पांच राज्यों के चुनावों के एक्जिट पोल से पहले शुक्रवार यानी आज भारतीय शेयर बाजार में उछाल नजर आया। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन सेंसेक्स 35,650 के पार और निफ्टी भी 10700 के करीब बंद हुआ। आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली।
कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 361.12 अंक यानि 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 35,673.25 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 92.55 अंक यानि 0.87 फीसदी की मजबूती के साथ 10,693.70 के स्तर पर बंद हुआ है।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी आज बढ़त देखने को मिली लेकिन स्मॉलकैप शेयरों में नरमी रही जिसके चलते बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 14717.49 पर बंद हुआ। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 14104.65 पर बंद हुआ है।
पीएसयू बैंक शेयरों में कमजोरी देखने को मिली लेकिन प्राइवेट बैंक शेयरों में जोरदार खरीदारी हुई जिसके चलते बैंक निफ्टी आज 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ 26,594.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि पीएसयू बैंकों में रहे बिकवाली के दवाब के चलते निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.04 फीसदी की हल्की कमजोरी के साथ लाल निशान में बंद हुआ। वहीं, निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स करीब 2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।