Advertisement

रिकॉर्ड स्तर पर बाजार, सेंसेक्स 107 अंक बढ़कर 36825, निफ्टी 11130 के पार बंद

कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ। मेटल के साथ रियल्टी और...
रिकॉर्ड स्तर पर बाजार, सेंसेक्स 107 अंक बढ़कर 36825, निफ्टी 11130 के पार बंद

कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ। मेटल के साथ रियल्टी और फार्मा शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई पर बंद हुए। मंगलवार को सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर पर खुला था।

दिन भर के उतार चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 107 अंक बढ़कर 36825 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 50 अंक की बढ़त के 11130 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। 

सुबह रिकॉर्ड स्तर पर ही खुला शेयर बाजार

मंगलवार सुबह वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों पर शेयर बाजार ने रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत की है। इस मजबूती के साथ सेंसेक्स पहली बार 36,800 के पार पहुंचा है। वहीं, निफ्टी भी 11 हजार के पार खुलने में कामयाब रहा है।

सेंसेक्स पहली बार 36,800 के पार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखने को मिली। निफ्टी 11115 के आसपास और सेंसेक्स 36835 के आसपास दिखाई दे रहा है। सेंसेक्स ने पहली बार 36,800 के स्तर को पार किया, जबकि निफ्टी 11100 के ऊपर खुला। बाजार में तेजी की वजह से सेंसेक्स ने 36869.34 का ऑलटाइम हाई बनाया।

सोमवार का भी तोड़ा रिकॉर्ड

सेंसेक्स ने सोमवार को 36749.69 का नया रिकॉर्ड स्तर बनाया था, जिसे आज उसने तोड़ते हुए 36869.34 के नए रिकॉर्ड  पर पहुंच गया। शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी काफी अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.24 फीसदी बढ़कर 15905 के ऊपर पहुंच गया है। वहीं, बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।

रुपया हुआ कमजोर

एक तरफ जहां बाजार में मजबूती है वहीं, रुपये ने गिरावट के साथ शुरुआत की है। मंगलवार को एक डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ खुला है। इस गिरावट के साथ यह 68.96 के स्तर पर पहुंच गया है। सोमवार को यह 68.86 के स्तर पर बंद हुआ था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad