भारतीय शेयर बाजार में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। शेयर बाजार ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को पहली बार सेंसेक्स 58 हजार के पार चला गया है। शुरुआती सत्र में सेंसेक्स 187.78 प्वाइंट उछलकर 58,040.32 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 66.20 प्वाइंट बढ़कर रिकॉर्ड 17,300.35 पर पहुंचकर कारोबार कर रहा है। पहली बार है जब सेंसेक्स ने इस मुकाम को हासिल किया है। बीते 31 अगस्त को ही सेंसेक्स ने 57 हजार अंक के रिकॉर्ड स्तर को टच किया था।
फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज(बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 224.22 (0.39%) अंकों की उछाल के साथ 58,076.76 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला निफ्टी 66.45 (0.39%) अंकों की उछाल के साथ17,300.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बता दें कि बीते गुरुवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 514.33 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,852.54 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी 157.90 अंक यानी 0.92 प्रतिशत चढ़कर 17,234.15 अंक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।
कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल), टाइटन कंपनी समेत कुछ कंपनियां सेंसेक्स में सबसे ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, एचसीएल टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), मारुति सुजुकी ने अच्छा रेस्पॉन्स नहीं दे रहे हैं। निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी आईटी और निफ्टी फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स ग्रीन साइन में ट्रेड कर रहे हैं, जो बाजार के लिए अच्छी खबर है।