Advertisement

शेयर बाजार का नया रिकॉर्ड, निफ्टी 10926, सेंसेक्स 35700 पर पहुंचा

वैश्व‍िक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से शेयर बाजार का लगातार रिकॉर्ड बनाना जारी है। पिछले...
शेयर बाजार का नया रिकॉर्ड, निफ्टी 10926, सेंसेक्स 35700 पर पहुंचा

वैश्व‍िक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से शेयर बाजार का लगातार रिकॉर्ड बनाना जारी है। पिछले हफ्ते से शेयर बाजार में बनी तेजी इस हफ्ते के पहले दिन भी कायम है।

इस तरह बाजार में बढ़त से जहां सेंसेक्स 35700.72 की नई ऊंचाई पर पहुंचा। वहीं निफ्टी ने 10926 के नए स्तर को छुआ।

फिलहाल निफ्टी 8.85 की तेजी के साथ 10,903.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, सेंसेक्स 102.40 की बढ़ोतरी के साथ 35,613.98 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

इससे पहले शुक्रवार को निफ्टी ने अपना पिछला रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए नया रिकॉर्ड बना लिया था। शुक्रवार को निफ्टी पहली बार 10895 के पार पहुंचकर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स ने भी नया रिकॉर्ड रचा। सेंसेक्स भी 35512 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad