Advertisement

शेयर बाजार नये रिकॉर्ड स्तर पर, पहली बार 52400 के पार खुला सेंसेक्स

घरेलू शेयर बाजार लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है और मंगलवार को बीएसई का सेंसेक्स अब तक के रिकॉर्ड स्तर 525 16.76...
शेयर बाजार नये रिकॉर्ड स्तर पर, पहली बार 52400 के पार खुला सेंसेक्स

घरेलू शेयर बाजार लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है और मंगलवार को बीएसई का सेंसेक्स अब तक के रिकॉर्ड स्तर 525 16.76 अंक के सर्वकालिक उच्चतम स्तर को छूने में सफल रहा। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का निफ़्टी 15 431.75 अंक के नए उच्चतम स्तर को छुआ। बीएसई का सेंसेक्स करीब 250 अंकों की तेजी लेकर 5 2400 अंक पर खुला और देखते ही देखते यह अब तक के सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर 52516. 76 अंक पर पहुंच गया।

सत्र के दौरान यह 5228 5.72 अंक के निचले स्तर तक उत्तरा और अभी यह 161.08 अंक की बढ़त के साथ 5231 5.21 अंक पर कारोबार कर रहा है।

एनएसई का निफ्टी 57 अंकों की तेजी के साथ 15371.45 अंक पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही है 1543 1.75 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान यह 15365.55 अंक के निचले स्तर तक उतरा। अभी यह 67.50 अंक की बढ़त लेकर 1538 2.20  अंक पर  कारोबार कर रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad