Advertisement

बंपर बढ़त के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 718 अंक उछला, निफ्टी 10,250 के पार

दिनभर के कारोबार के बाद सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ ही बंद हुआ।...
बंपर बढ़त के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 718 अंक उछला, निफ्टी 10,250 के पार

दिनभर के कारोबार के बाद सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ ही बंद हुआ। सेंसेक्स ने 718.09 की बढ़त के साथ 34,067.40 के स्तर पर कारोबार बंद किया। निफ्टी 220.85 अंकों की उछाल के साथ 10,250.85 के स्तर पर कारोबार बंद किया।

दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 474.51 अंकों की बढ़त के साथ 33,820.73 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी में भी दोपहर के कारोबार में 164.45 अंकों की उछाल के साथ 10,194.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।   

इससे पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स 200.57 अंक यानी 0.60% की तेजी के साथ 33,549.88 अंक पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का सूचकांक निफ्टी 37.75 अंक यानी 0.38% की मजबूती के साथ 10,067.75 पर खुला।

जानें किन शेयरों में आई तेजी किनमें गिरावट

इस दौरान सेंसेक्स पर बढ़ने वाले टॉप 5 शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक 4.68%, एशियन पेंट्स 1.40%, वेदांता 1.20%, यस बैंक 1.08% और हीरो मोटोकॉर्प्स 0.96% तक मजबूत हो गए। वहीं, निफ्टी पर आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 4.55%, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस 3.38%, डॉ. रेड्डीज 2.22% और वेदांता 1.79% तक मजबूत हो गए।

सेंसेक्स में सबसे ज्यादा गिरने वाले 5 शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक 2.55%, भारती एयरटेल 2.46%, इंडसइंड बैंक 2.28%, कोल इंडिया 1.12% और एचडीएफसी 1.05% तक टूट गए। वहीं, निफ्टी पर जेएसडब्ल्यू स्टील (0.87%), बाजाज फाइनैंस (0.68%), विप्रो (0.66%), सन फार्मा (0.57%) और कोटक महिंद्रा बैंक (0.48%) सबसे ज्यादा कमजोर होनेवाले शेयरों में शामिल रहे।

9:29 बजे निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी मेटल को छोड़कर निफ्टी के सारे इंडिसेज हरे निशान में थे। इस वक्त तक सेंसेक्स और निफ्टी की बढ़त कमजोर पड़ गई और सेंसेक्स 35.48 अंक यानी 0.11% की तेजी के साथ 33,384.79 पर था। वहीं, निफ्टी 32.10 अंक यानी 0.32% की मजबूती के साथ 10,062.10 पर ट्रेड कर रहा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad