कोरोना वायरस के संक्रमण में कमी आने के संकेत, विदेशों की तेजी और देश में एक और राहत पैकेज मिलने की उम्मीद के चलते घरेलू बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली। बाजार आठ फीसदी से ज्यादा उछल गए। बीएसई सूचकांक आठ फीसदी से ज्यादा उछलकर करीब तीन सप्ताह बाद 30 हजार के स्तर को पार करने में सफल हो गया। सेंसेक्स 2476.26 अंक यानी (8.97 फीसदी) बढ़कर 30,067.21 के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 708.40 अंक (8.69 फीसदी) बढ़कर 8792.20 पर पहुंच गया।
विदेशी बाजारों से मिला समर्थन
बाजार के कारोबारियों का कहना है कि जैसे संकेत मिल रहे हैं, उससे निवेशकों को उम्मीद है कि लॉकडाउन खुल जाएगा और आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी। विदेशी बाजारों से भी सुधार के संकेत मिल रहे हैं। विदेशी सूचकांकों में एसजीएक्स निफ्टी, डीएएक्स, सीएसी और एफटीएसई में तेजी दर्ज की गई।
इन शेयरों में रही जोरदार तेजी
इससे एनएसई में 1359 शेयरों में तेजी रही जबकि 246 शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए। सर्वाधिक तेजी वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक 22.56 फीसदी, एक्सिस बैंक 19.06 फीसदी, हिंडाल्को 17.06 फीसदी और एमएंडएम 14.36 फीसदी बढ़ गया। इसके अलावा रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, वेदांता लिमिटेड, इंफोसिस, सन फार्मा, एचसीएल और एचयूएल में भी तेजी रही।
सुबह से ही बाजारों में उत्साह
शेयर बाजारों में आज सुबह से ही तेजी का रुख बना रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1,372.3 अंक की बढ़त के साथ 28,963.25 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 350.20 अंकों की बढ़त के साथ 8,434 के स्तर पर खुला। इससे पहले छह अप्रैल महावीर जयंती के उपलक्ष्य पर घरेलू शेयर बाजार बंद था। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें एफएमसीजी, मीडिया, रियल्टी, बैंक, मेटल, फार्मा, आईटी, प्राइवेट बैंक, ऑटो और पीएसयू बैंक शामिल हैं।
कोरोना वायरस ने अमेरिका समेत पूरी दुनिया में कहर बरपाया है। लेकिन वैश्विक बाजारों में तेजी के कारण आज घरेलू बाजार बढ़त पर खुला। कल दुनियाभर के कई बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। अमेरिका का डाउ जोंस 7.73 फीसदी की बढ़त के साथ 1,627.46 अंक ऊपर 22,680.00 पर बंद हुआ था। वहीं नैस्डैक 7.33 फीसदी बढ़त के साथ 540.15 अंक ऊपर 7,913.24 पर बंद हुआ था। एसएंडपी 7.03 फीसदी बढ़त के साथ 175.03 अंक ऊपर 2,663.68 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 1.67 फीसदी बढ़त के साथ 46.19 अंक ऊपर 2,810.18 पर बंद हुआ था।