Advertisement

सरकार से मोहभंगः शेयर बाजारों में तगड़ी गिरावट

ऐसा लगता है कि मोदी सरकार का पहला साल कारोबारी जगत को रास नहीं आ रहा। तभी तो शेयर बाजार लगातार बेजार होता जा रहा है और सेंसेक्स पिछले चार महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है।
सरकार से मोहभंगः शेयर बाजारों में तगड़ी गिरावट

बुधवार को शुरुआती कारोबार में ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स करीब 2 प्रतिशत टूट कर 619 अंक नीचे चला गया और शाम को कारोबार बंद होने के समय यह 722 अंक गिरकर 26,717 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 227.80 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ।

विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले एक साल में मोदी सरकार ने उम्मीद से कम काम किया है और बाजार में इसको लेकर निराशा देखने को मिल रही है। साथ ही आईटी सेक्टर के कमजोर नतीजों ने भी बाजार का मूड बिगाड़ने का काम किया है। दोनों सूचकांक 7 जनवरी के बाद के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad