Advertisement

शेयर बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स 36,000 तो निफ्टी 11,000 के पार

शेयर बाजार में तेजी का दौर बना हुआ है। मंगलवार को रिकार्ट बनाने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी का आंकड़ा आज...
शेयर बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स 36,000 तो  निफ्टी 11,000 के पार

शेयर बाजार में तेजी का दौर बना हुआ है। मंगलवार को रिकार्ट बनाने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी का आंकड़ा आज भी बढ़त बनाया हुआ है।

फिलहाल सेंसेक्स (सुबह 10 बजे) 46.96 की बढ़त के साथ 36,186.94 पर तो निफ्टी 9.25 बढ़कर 11,092.95 पर ट्रेंड कर रहा है।

बता दें कि मंगलवार को भी शेयर बाजार में ऐतिहासिक उछाल देखने को मिला। निफ्टी पहली बार 11 हजार के पार पहुंचा जबकि सेंसेक्स 150 अंकों की बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स ने 36 हजार के आंकड़े को पार कर लिया।

विशेषज्ञों का मानना है कि तीसरी तिमाही में घरेलू कंपनियों के अच्छे लाभ से बाजार के हालात में सुधार आया है। इससे विदेशी और घरेलू निवेशकों का कारोबार भारतीय शेयरों में बढ़ा है। इससे बाजार में लिक्विडिटी भी बढ़ी है।

इसके अलावा हाल ही में सरकार ने चुनिंदा सामानों पर जीएसटी रेट में कटौती की है। इससे सरकार पर निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। इसी वजह से शेयर मार्केट में तेजी देखने को मिल रही है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad