नई दिल्ली। उद्योगपति अनिल अग्रवाल के नेतृत्व वाली कंपनी वेदांता गोवा में दोबारा खनन शुरू करेगी। कंपनी ने बताया है कि उसे सरकार से आवश्यक मंजूरी मिल गई है और वह आज से गोवा में कोडली स्थित लौह अयस्क की सबसे बड़ी खान में फिर से परिचालन शुरू करेगी।
वेदांता लिमिटेड ने बीएसई को बताया कंपनी को गोवा में अपने कुछ पट्टों के लिए गोवा में लौह अयस्क खनन परिचालन शुरू करने के लिए संबद्ध सहमति, लाइसेंस और मंजूरी मिल गई है। कंपनी 10 अगस्त 2015 से गोवा में कोडली स्थित अपनी सबसे बड़ी खान में परिचालन शुरू कर सकती है। कंपनी के मुताबिक, वेदांता को कुल 55 लाख टन लौह-अयस्क के खनन की मंजूरी मिली है जिसमें से कोडली का योगदान 31 लाख टन होगा। भारतीय खनन ब्यूरो ने अब तक कंपनी की खानों के लिए पांच योजनाओं को मंजूरी दी हैं और हमें और 15 योजनाओं के लिए मंजूरी का इंतजार है।
वेदांता ने कहा मानसून की शेष अवधि में हमें इनके लिए मंजूरी मिल जाने का अनुमान है और उम्मीद है कि मानसून के बाद पूरे जोर-शोर से परिचालन बहाल होगा।