मोबाइल टावर से होने वाले रेडिएशन पर नियंत्रण की मांग को लेकर अभिनेत्री जूही चावला ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.।जूही चावला के वकील ने इस मसले पर बांबे हाईकोर्ट में लंबित उनकी याचिका को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग की।
कोर्ट ने इस याचिका को स्वीकार करते हुए अन्य दो याचिकाओं के साथ सुनवाई करने के लिए टैग कर दिया। कोर्ट ने कहा कि इस मसले पर कई याचिकाएं हमारे पास हैं। सबको एक साथ सुना जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछे सवाल
मोबाइल टावर से होने वाले रेडिएशन को लेकर दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा था कि क्या आम लोगों के पास ऐसा यंत्र होना चाहिए, जो पता लगा सके कि रेडिएशन का स्तर क्या है? रेडिएशन को लेकर लोगों के मन में जो डर है, वह दूर होना चाहिए। क्या मोबाइल टावर रेडिएशन को लेकर नियमों का उल्लंघन हुआ है, क्या एक्शन लिया गया?