Advertisement

अभिषेक की बेकारी के 15 साल

बॉलीवुड में अभिेषेक बच्चन ने पंद्रह साल पूरे कर लिए हैं। इसके लिए उन्होंने अपने प्रशंसकों (यदि हैं तो) को धन्यवाद दिया है। हालांकि अभिषेक ने यह 15 साल ऐसे ही नहीं गंवाएं हैं, उनके खाते में युवा और गुरु जैसी फिल्में हैं।
अभिषेक की बेकारी के 15 साल

अगर कोई कलाकार लंबे समय से बेकार बैठा हो तो उसे क्या करना चाहिए। कुछ खबरें कराना चाहितए ताकि लोगों को पता चले कि वह भी किसी जमाने में बॉलीवुड में था या उसे बिलकुल ही बेकार न समझ लिया जाए। शायद यही सोच कर धूम में फालतू टाइप के पुलिस वाले के रोल में हमेशा दिखने वाले अभिषेक बच्चन ने फिल्म उद्योग में 15 साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया ताकि कुछ और लोग भी जान जाएं कि वह अभी भी उद्योग की राह तक रहे हैं।

 

युवा और गुरु में उनका काम अच्छा रहा था। इसके बाद लेकिन ऐसी कोई फिल्म नहीं आई जिसके लिए उन्हें पहचाना जाता। इन अच्छी फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने झूम बराबर झूम जैसी बकवास फिल्में भी कीं और आलम यह रहा कि वह एक तरह से उद्योग से बाहर ही हो गए। उम्र के चालीसवें साल में पहुंच रहे अभिषेक ने ट्वीट किया कि वह उन सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं जिन लोगों ने उन्हें सहयोग दिया।  

 

महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक ने बॉलीवुड में अपने करिअर की शुरूआत वर्ष 2000 में जे पी दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी से करीना कपूर के साथ की थी। उन्होंने करीना के बारे में कहा, ‘करीना को धन्यवाद। मेरी पहली सह-कलाकार, आप हमेशा मेरी पसंदीदा रहेंगी। साथ ही जेपी साहब, अनुपम खेर और फिल्म के अन्य लोगों को भी धन्यवाद।’ बॉलीवुड में अभिषेक की यात्रा उतार-चढ़ाव से भरी थी। फिल्म में अपने करियर की शुरुआत करने  के बाद  ढाई अक्षर प्रेम के, तेरा जादू चल गया, बस इतना सा ख्वाब है और शरारत जैसी फिल्मों के बॉक्स ऑॅफिस पर असफल होने के बाद वह इस असफलता से कभी उबर नहीं सके। 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad