Advertisement

अभिनेताओं को अन्य विषयों में भी दिलचस्पी लेनी चाहिए: नसीर

फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का मानना है कि फिल्मों के अलावा रंगमंच में सफल करियर बना चुके कलाकारों के लिए जरूरी है कि वे फिल्मों से परे अन्य विषयों में भी रुचि जगाएं अन्यथा वे जरूरत से अधिक संकुचित विचार वाले बन जाते हैं।
अभिनेताओं को अन्य विषयों में भी दिलचस्पी लेनी चाहिए: नसीर

बेहतरीन और एक अलग तरह की अदाकारी के लिए बॉलीवुड समेत हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुके नसीरूद्दीन शाह ने कहा कि यह शर्म की बात है कि बॉलीवुड के कुछ सबसे बड़े सितारों को बौद्धिक रूप से चुनौती दिए जाने पर खुद से परे जाकर चर्चा करने में खुद को असमर्थ पाते हैं। शाह ने बताया, मुझे लगता है कि फिल्म अभिनेताओं को फिल्मों के अलावा अन्य चीजों में भी रुचि पैदा करनी चाहिए। चाहे वह रंगमंच हो, घुड़सवारी हो, पर्वतारोहण हो या कोई अन्य चीज हो। ऐसा नहीं होने पर आप हमारे उद्योग के एक ऐसे व्यक्ति बनकर रह जाते हैं जो दूसरी चीजों पर दो सेकेंड भी बात नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, मैं समझता हूं कि यह शर्म की बात है कि हमारे कुछ बड़े फिल्मी सितारों को बौद्धिक रूप से चुनौती दी जाती है। आप उनके बारे में रातभर बात करें तो वे सुनते रहंगे लेकिन जैसे ही आप किसी अन्य विषय पर बात करेंगे तो उनका दिमाग बंद हो जाता है।

 

चार दशक से भी अधिक लंबे अपने करियर में शाह ने कई शानदार फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया। इनमें निशांत, जाने भी दो यारों, मासूम, मानसून वेडिंग, मिर्जा गालिब, सरफरोश आदि शामिल हैं। फिल्म उद्योग में इतना लंबा समय बिताने के बाद भी शाह का कहना है कि उनके दोस्तों की फेहरिस्त बहुत लंबी नहीं है क्योंकि वह डैनी डेनजोगप्पा, टीनू आनंद और जैकी श्रॉफ जैसे लोगों को मित्र बनाना पसंद करते हैं जो उनकी तरह फिल्मों के अलावा अन्य चीजों में भी रुचि रखते हैं।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad