दरअसल, बुधवार को समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह ने दावा किया था कि जया बच्चन को पार्टी में शामिल करने को लेकर अमिताभ ने उन्हें आगाह किया था। कभी अमिताभ और उनके परिवार के काफी करीबी रहे अमर सिंह ने एक आयोजन में कहा कि जया के अस्थिर स्वभाव और आदतों को लेकर अमिताभ ने आगाह कराया था और कहा था कि उन्हें पार्टी में शामिल न करें। ‘लेकिन मैंने उनकी यह सलाह नहीं मानी।’ हिंदी फिल्म भौरी के एक लांच समारोह में एक सवाल का जवाब देते हुए सिंह ने यह जानकारी दी।
जब सिंह से पनामा पेपर्स में अमिताभ का नाम आने के विवादों में पूछा गया तो उन्होंने इस सवाल का जवाब देने की जगह ये बताते गए कि उनके और अमिताभ के संबंध कैसे कमजोर होते गए।
जया के जिक्र पर बिग बी बोले, दोस्त अमर सिंह कुछ भी कह सकते हैं
बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा कि अमर सिंह उनके मित्र हैं और उन्हें कुछ भी कहने का अधिकार है। बिग बी ने कहा कि जया के संबंध में उन्होंने जो भी कहा वह कहने का उनको अधिकार है। क्योंकि उनको वह अपना खास मित्र मानते हैं।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप
गूगल प्ले स्टोर या
एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement