प्रखर राजनेता होने के बावजूद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अपने बेबाक बयानों और फिल्मों को लेकर अपने प्रेम के लिए भी जाने जाते हैं। वहीं राजनीति के अलावा फिल्मी जगत की हस्तियों से भी उनकी दोस्ती जगजाहिर है। अभिनेता दिलीप कुमार उनके करीबी दोस्तों में से रहे हैं और दोनों एक-दूसरे के इतने करीब थे कि एक बार अटल बिहारी वाजपेयी के लिए दिलीप कुमार ने पाकिस्तानी पीएम को डांट लगाई थी। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी की किताब 'नाइदर अ हॉक नॉर अ डव' में यह वाकया विस्तार से इस तरह बयान करते हुए लिखा गया है कि जंग को खत्म करने के लिए जब अटल बिहारी वाजपेयी ने पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ को फोन किया था और तब उनकी बात दिलीप कुमार से करवाई थी और तब तल्खी इतनी बढ़ी थी कि दिलीप कुमार ने उन्हें डांट दिया था।
इसके अलावा वह अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी के भी बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं। इस बात को खुद हेमा मालिनी ने अटलजी के जन्मदिवस के अवसर पर इस तरह बताया था कि अटल जी को उनकी 'सीता और गीता' फिल्म बेहद पसंद है और वह इसे 25 बार देख चुके हैं। वहीं उनकी कुछ कविताओं के कई एलबम भी तैयार किए गए और कुछ को हिंदी सिनेमा में फिल्माया गया। 'क्या खोया क्या पाया जग में' उनकी एक ऐसी ही कविता है। जिसे 'संवेदना' एलबम में शाहरुख खान पर फिल्माया गया था और इसे स्वरों से सजाया था प्रसिद्ध गजल गायक जगजीत सिंह ने। वहीं ‘नई दिशा’ के नाम से भी जगजीत सिंह की आवाज में उनका एक अन्य एल्बम भी है। इसके अलावा अटल बिहारी के कविता संग्रह 'मेरी इक्यावन रचनाएं' की कुछ कविताओं को लता मंगेशकर ने भी अपनी आवाज दी है।
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    