टीवी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में पलक की भूमिका निभाने से लोकप्रिय हुए चालीस साल के अभिनेता को टीवी पर एक शो में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की नकल करने के आरोप में हाल में मुंबई से गिरफ्तार किया गया था। उन्हें गत 13 जनवरी को एक लाख रूपये की जमानत पर रिहा कर दिया गया। फिल्म जगत की जानी मानी हस्तियों रिशि कपूर , फराह खान ,कपिल शर्मा ,हुमा कुरैशी और वीर दास ने उनकी गिरफ्तारी पर नाराजगी जताई थी।
कीकू ने ट्वीट किया ‘सबका शुक्रिया ,ऐसे मुश्किल समय में मेरे साथ खड़े रहने के लिए। यह बहुत मायने रखता है। मेरे सहकर्मियों का शुक्रिया। मैं जिस उद्योग में हूं उसपर मुझे उस पर गर्व है।‘