लिजा हेडन का बोल्ड और बिंदास अंदाज दर्शकों को हमेशा से ही पसंद आता रहा है। क्वीन में उनके काम को खूब सराहना मिली थी। उसके बाद आई शौकीन्स में भी दर्शकों ने उन्हें पसंद किया था। अब जल्द ही करण जौहर की फिल्म ए दिल है मुश्किल में वह फिर दिखाई पड़ेंगी। लीजा को लंबे वक्त से इस फिल्म का इंतजार है।
उनके साथ इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा, रणबीर कपूर और फवाद खान हैं। लीजा का कहाना है वह इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं और करण करे साथ करना उनका सपना था। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।