मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का बुधवार सुबह निधन हो गया। खबरों के अनुसार अचानक हार्टअटैक आने की वजह से उनकी मृत्यु ही है। राज ने एक्टर के रूप में अपने करियार की शुरुआत की थी। उनकी मौत के बाद बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शोक जताया है।
राज कौशल और मंदिरा बेदी पहली बार 1966 में मुकुल आनंद के घर पर मिले थे। उस वक्त मंदिरा वहां ऑडिशन देने पहुंची थी। राज कौशल, मुकुल आनंद के असिस्टेंट के तौर पर कार्य कर रहे थे। वहीं से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई थी। उसके बाद 14 फरवरी 1999 में राज कौशल और मंदिरा बेदी की शादी हो गई।
बता दें कि राज कौशल ने अपने करियार में तीन फिल्मों का निर्देशन किया है। जिसमें 'प्यार में कभी-कभी', 'शादी का लड्डू' और 'एंथनी कौन है' शामिल है।