Advertisement

वेनिस फिल्मोत्सव में प्यासा

हिंदी फिल्म जगत के महान कलाकार गुरूदत्त, वहीदा रहमान और माला सिन्हा की अदाकारी से सजी कालजयी फिल्म प्यासा को अगले महीने होने वाले वेनिस फिल्मोत्सव के लिए फिर से इसके मूल स्वरूप में ढाला गया है।
वेनिस फिल्मोत्सव में प्यासा

वेनिस में 2 सितंबर से 12 सितंबर के बीच होने वाले 72वें वेनिस फिल्मोत्सव के लिए वेनिस क्लासिक अवार्ड के लिए प्यासा दुनियाभर की 20 और ऐसी ही कालजयी फिल्मों से लोहा लेगी जिन्हें उनके मूल स्वरूप में ढाला गया है। यह पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ पुनर्निमित फिल्म के लिए दिया जाएगा।

 

इस फिल्म के निगेटिव पर मालिकाना हक रखने वाली अल्ट्रा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ने इस अवसर के लिए इस फिल्म को फिर रीस्टोर किया है ताकि इसे वैश्विक दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया जा सके। अल्ट्रा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस फिल्म को फ्रेम दर फ्रेम, फिर से मूल रूप में ढालने में चार महीने का वक्त लगा। यह फिल्म 1957 में रिलीज हुई थी और रीस्टोर की गई फिल्म वेनिस फिल्मोत्सव में 11 एवं 12 सितंबर को प्रदर्शित की जाएगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad