हिन्दी सिनेमा की अभिनेत्री राधिका मदान की फिल्म "कच्चे लिम्बु" को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में प्रदर्शित किया जाएगा। राधिका मदान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म "कच्चे लिम्बु " के टीजर को साझा करते हुए यह सूचना दी कि उनकी यह फिल्म 47वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 11 सितंबर 2022 को प्रदर्शित की जाएगी।
राधिका मदान की यह फिल्म एक लड़की के सपनों और पारिवारिक दबाव से पैदा हुई असमंजस की स्थिति को पर्दे पर दिखाने का काम करेगी। फिल्म में राधिका मदान अपनी क्रिकेट प्रतिभा दिखाती हुई नजर आएंगी।
इससे पहले राधिका मदान अपनी फिल्म "शिद्दत" के लिए खूब पसंद की गई थीं, जिनमें उनके साथ सनी कौशल, मोहित रैना, डायना पेंटी ने काम किया था।टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 11 सितंबर 2022 को प्रदर्शित होने वाली फिल्म "कच्चे लिम्बु" में राधिका मदान के साथ आयुष मेहरा और रजत बरमेचा नजर आएंगे। फिल्म को शुभम योगी ने लिखा और निर्देशित किया है। ज्योति देशपांडे फिल्म की निर्माता हैं।