Advertisement

सिंगर पपॉन ने रियलिटी शो की नाबालिग कंटेस्टेंट का लिया चुंबन, शिकायत दर्ज

बॉलीवुड के जाने-माने गायक पपॉन एक म्यूजिक रियलिटी शो वॉयस ऑफ इंडिया में एक प्रतिभागी का चुंबन करके...
सिंगर पपॉन ने रियलिटी शो की नाबालिग कंटेस्टेंट का लिया चुंबन, शिकायत दर्ज

बॉलीवुड के जाने-माने गायक पपॉन एक म्यूजिक रियलिटी शो वॉयस ऑफ इंडिया में एक प्रतिभागी का चुंबन करके मुसीबतों में फंस गए हैं।

शो का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसके बाद पपॉन के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। सुप्रीम कोर्ट के एक वकील रानू भूयन ने यह शिकायत दर्ज कराई है। भूयन ने नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स को सिंगर की इस हरकत को लेकर पत्र भी लिखा है।

दरअसल पपॉन ने अपने फेसबुक पेज पर एक लाइव वीडियो शेयर किया है जिसमें वो प्रतिभागियों के साथ हल्के-फूल्के पल सझा करते दिख रहे हैं। पपॉन ने इस दौरान एक बच्ची को किस किया। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad