सल्लू भाई परदे पर भले ही कितनी दबंगाई दिखाएं लेकिन फिलहाल अदालत ने चुलबुल पांडे को शांत कर दिया है। सल्लू भाई के केस का क्या होगा यह उनसे ज्यादा जानने की उत्सुकता उन निर्माता-निर्देशकों को है, जिन्होंने सलमान खान की फिल्म में पैसा लगाया है। काले हिरणों के मामले पर उन पर जोधपुर कोर्ट में केस चल रहा है। हर समय लगता है कि बस वह वक्त आ गया जब कोर्ट फैसला सुना देगी मगर कुछ कारणों से फैसला रूक जाता है। अब कोर्ट ने बचाव पक्ष को आखरी मौका दिया है कि वह इस मामले से जुड़े गवाहों, दस्तावेजों और साक्ष्यों को अदालत में पेश करे।
अदालत ने सत्रह साल पुराने इस मामले में बचाव पक्ष को नए सिरे से गवाह पेश करने की इजाजत दे दी है। इस की समय सीमा 10 मार्च रखी गई है। इसके बाद अदालत बचाव पक्ष की कोई दलील नहीं सुनेगा।
सलमान इन दिनों सूरज बड़जात्या की प्रेम धन पायो की शूटिंग में व्यस्त हैं। उसके बाद कबीर खान की बजरंगी भाईजान की शूटिंग भी उन्हें पूरी करनी है। हीरो, दबंग का तीसरा भाग और सुल्तान भी सलमान के काम की सूची में शामिल है। कुछ और फिल्में हैं जो उन्होंने साइन कर ली हैं। इस मामले के अलावा भी उन पर मुंबई में फुटपाथ पर गाड़ी चढ़ा देने का आरोप है। उनकी गाड़ी से दो लोग मारे गए थे।
ऐसे में फिल्म उद्योग में बड़ी घबराहट है। फैसला जो भी होगा सलमान से ज्यादा नुकसान उनकी फिल्मों में पैसा लगाने वालों का होगा।