Advertisement

तेहरान में छाई सलमान की 'सुल्तान', जीते कई अवॉर्ड्स

साल 2016 में रिलीज हुई सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘सुल्तान’ ने तेहरान इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फिल्म...
तेहरान में छाई सलमान की 'सुल्तान', जीते कई अवॉर्ड्स

साल 2016 में रिलीज हुई सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘सुल्तान’ ने तेहरान इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फिल्म फेस्टिवल में अपना परचम लहराया है। फिल्म को इस फिल्म समारोह में तीन पुरस्कार मिले हैं।

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई करने वाली सलमान खान की इस फिल्म को तेहरान में जबरदस्त सराहना मिली है। फिल्म को तीनों अवॉर्ड लॉग नैरेटिव सेक्शन में मिले हैं। सलमान खान को इस फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर की ट्रॉफी के साथ मानद डिप्लोमा दिया गया है। अनुष्का शर्मा बेस्ट एक्ट्रेस चुनी गईं जबकि अली अब्बास जफर को बेस्ट डायरेक्टर।

एक मॉर्डर्न रेसलर की धांसू और इमोशनल कहानी पर बनी फिल्म ‘सुल्तान’ को मिले इस सम्मान पर निर्देशक अली अब्बास ने कहा है कि सुल्तान ने संस्कृति और भाषा की सीमा से परे जा कर एक दमदार स्टोरी बताई है। इस कहानी में कलाकारों के प्रदर्शन ने न सिर्फ जान फूंकी बल्कि कुश्ती के खेल से जीवन के बदलाव का नजरिया पेश किया। हम इस पुरस्कार के लिए तेहरान फिल्म फेस्टिवल के आभारी हैं।

बता दें कि पहले बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सुल्तान को स्टैंडिंग ओवेशन मिला था और शंघाई फिल्म फेस्टिवल में भी फिल्म की खूब तारीफ हुई थी।

साल 2016 में रिलीज़ हुई ‘सुल्तान’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ 45 लाख रूपये के लाइफ टाइम कलेक्शन किया है। ये फिल्म सलमान की उन तीन 300 करोड़ क्लब की फिल्मों में शामिल है। सलमान ने इसके अलावा ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘टाइगर ज़िंदा है’ से भी 300 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad