हिन्दी सिनेमा के सफल अभिनेता संजय मिश्रा की फिल्म "होली काऊ" आज 26 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को निर्देशक साई कबीर ने डायरेक्ट किया है और फिल्म की निर्माता अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी हैं।
"होली काऊ" फिल्म की कहानी "रुखसार" नामक गाय के लापता हो जाने पर आधारित है। सजंय मिश्रा जिस किरदार को निभा रहे हैं, उस की गाय अचानक एक सुबह लापता हो जाती है। संजय मिश्रा गाय को ढूंढ़ने के लिए थाना पुलिस एक कर देते हैं। इन्हीं कोशिशों से हास्य पैदा होता है और समाज की राजनीतिक सोच दिखाई देती है।
फिल्म में अभिनेत्री सादिया सिद्धिकी और संजय मिश्रा पति पत्नी का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में तिग्मांशु धूलिया और मुकेश भट्ट भी अहम रोल निभाते हुए नजर आ रहे हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इसमें कैमियो किया हुआ है। कोरोना महामारी के बाद, छोटे बजट की फिल्मों का थियेटर में रिलीज होना एक शुभ संकेत है। उम्मीद है कि फिल्म को दर्शकों का प्यार और समर्थन मिलेगा।