Advertisement

अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन नंदा के फैशन ब्रांड पर लगा चोरी का आरोप

पहले विज्ञापन और अब अपने फैशन ब्रांड पर लगे चोरी के आरोपों को लेकर विवादों में अमिताभ बच्चन की बेटी...
अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन नंदा के फैशन ब्रांड पर लगा चोरी का आरोप

पहले विज्ञापन और अब अपने फैशन ब्रांड पर लगे चोरी के आरोपों को लेकर विवादों में

अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा के फैशन ब्रांड पर चोरी के आरोप लगे हैं। फैशन कॉपीकैट्स के लिए फेमस डाईट सब्या नाम के इंस्टा अकाउंट ने दावा किया कि एम एक्स एस ने उनके डिजाइनों से नकल की है।  हाल में श्वेता बच्चन नंदा ने डिजाइनर मोनिशा जयसिंह के संग अपना फैशन ब्रांड एम एक्स एस मुंबई में लॉन्च किया है।

यह पहला मौका नहीं है जब श्वेता बच्चन विवादों में आई हैं। इससे पहले अमिताभ बच्चन और उनकी बेटी श्वेता बच्चन एक विज्ञापन में साथ दिखें  थे, लेकिन उस विज्ञापन को गलत तरीके से प्रस्तुत करने के कारण उस पर केस दर्ज हो गया था। इस बार फिर श्वेता बच्चन अपने फैशन ब्रांड एम एक्स एस को लेकर सुर्खियों में हैं। इस संबंध में डाइट सब्या ने अपने इंस्टा पर फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ‘जब आप एयरप्लेन मोड की स्वीट शर्ट को गूगल पर सर्च करते हैं, तो आपको सबसे पहले लॉंजवियर ब्रांड द लॉउंड्री रूम की तस्वीरें दिखाई देंगी। इसके बाद श्वेता बच्चन का नया ब्रांड दिखाई देंगा, जिसमें एक तरफ उनके ब्रांड की स्वीटशर्ट तो दूसरी तरफ श्वेता बच्चन नंदा की डिजाइन की हुई फोटो हैं। दोनों स्वीटशर्ट का डिजाइन लगभग एक जैसा है। श्वेता ने हूबहू एक जैसे स्लोगन वाली टी शर्ट पहनी है।’ दरअसल, श्वेता बच्चन का ब्रांड दो दिन पहले ही लॉन्च हुआ है। इसमें पूरे बच्चन परिवार के अलावा नेहा धूपिया, करिश्मा कपूर, श्रद्धा कपूर, कैटरीना कैफ जैसे बॉलीवुड के कई नामी सेलिब्रिटी शामिल हुए थे। फिलहाल अभी तक ये बात पुष्ट नहीं हुई है कि यह डिजाइन श्वेता बच्चन के ब्रांड ने वाकई चुराया है या महज यह मात्र संयोग है। इस संबंध में उनका कोई बयान नहीं आया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad