Advertisement

फतवे पर सोनू ने खुद किया अमल, सिर मुंडाया

अजान लाउडस्पीकर मसला फिलहाल सुलझता नजर नहीं आ रहा है। सोनू निगम के अजान वाले बयान पर पश्चिम बंगाल माइनॉरिटी संगठित काउंसिल के उपाध्यक्ष सय्यद शाह अतेह अली अल कादरी ने सोनू के खिलाफ फतवा जारी कर कहा था कि जो व्यक्ति सोनू निगम का सिर मूंड देगा वह उसे दस लाख रुपये देंगे।
फतवे पर सोनू ने खुद किया अमल, सिर मुंडाया

इससे पहले कि सिर मूंडने वाला बयान तूल पकड़ता सोनू निगम ने ट्वीट किया कि मौलवी दस लाख रुपये तैयार रखें क्योंकि ठीक दो बजे आलिम मेरा सिर मूंड देगा। अपने बाल मुंडवाने के बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की और कहा, इतनी छोटी सी बात का बतंगड़ बन गया। सोनू निगम ने अपने बाल मुंडवाने के लिए अपने दोस्त और हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हाकिम को खास तौर पर बुलाया था। सोनू ने कहा, लोगों को हर बात को धार्मिक रूप से तोड़ मोड़ कर पेश करने से बचना चाहिए।

हालांकि उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में यह भी कहा कि वह बाल किसी को नीचा दिखाने के लिए नहीं मुंडवा रहे हैं। न ही मैं यह दिखाना चाहता हूं कि मेरे बाल कोई मुसलमान मूंड रहा है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad