Advertisement

संजीवनी के संजीत नहीं रहे

चर्चित धारावाहिक संजीवनी में डॉ. उमेश जोशी यानी ओमी का किरदार निभाने वाले संजीत बेदी बेदी का कल रात निधन हो गया। ओमी के किरदार से वह घर-घर में अपनी पहचान बना चुके थे।
संजीवनी के संजीत नहीं रहे

संजीत बेदी कुछ समय से ब्रेन वायरस के चलते कोमा में थे। संजीवनी धारावाहिक में ओमी के किरदार के अलावा उन्होंने क्या होगा निम्मो का, कसौटी जिंदगी की, थोड़ी सी जमीन थोड़ा सा आसमान और जाने क्या बात हुई जैसे धारावाहिकों में भी काम किया था।

 

उनके निधन से टेलीविजन के सितारे शोक में डूब गए हैं। उनके साथी कलाकारों में हितेन तेजवानी, काम्या पंजाबी जैसे सितारों ने कहा है कि वे अभी तक सदमे में हैं। हंसमुख संजीत को उनके साथी कलाकार ‘हंसमुख’ कहा करते थे, क्योंकि सेट पर वह सभी को हंसाते थे।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad