आउटलुक टीम, रांची। देशभक्ति पर आधारित एक फौजी और उसकी फैमिली की इमोशनल ब्रांडिंग पर बनी फिल्म ' फौजी कॉलिंग' 12 मार्च को देश के विभिन्न सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का प्रमोशन करने रांची पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी ने कहा कि यह फिल्म उरी अटैक से प्रेरित है। एक फौजी और उसके परिवार की इमोशनल कहानी से दर्शकों को रूबरू कराती है। मीडिया से बात करते हुए शरमन ने कहा कि एक फौजी देश की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा देता है मगर उसकी असली ताकत उसका परिवार होता है। किसी फौजी की मौत के बाद उसके परिवार पर क्या बीतती है यह सब इस फिल्म में दिखाया गया है। फिल्म के निर्देशक आर्यन सक्सेना ने कहा कि देशभक्ति पर बनने वाली दूसरी फिल्मों से यह कुछ अलग है। आर्यन ने झारखण्ड की खूबसूरती की तारीफ करते हुए कहा कि यहां फिल्म निर्माण के लिए शानदार लोकेशन्स हैं। नेतरहाट, बेतला, पतरातू, मैक्लुस्कीगंज, विभिन्न फॉल और भी जगह।
झारखण्ड से हुई थी शूटिंग की शुरुआत
इस फिल्म की अदाकारा विदिता बाग कहती हैं कि फौजी कॉलिंग फिल्म की शूटिंग की शुरुआत 2019 में झारखंड से ही हुई थी और आज हम इसके प्रमोशन के लिए आये हैं। सुखद अनुभव है। उसने फिल्म में एक फौजी की पत्नी की भूमिका निभाई है। यह चुनौती भरा था। बताती हैं कि उनकी मां का संबंध भी झारखण्ड से रहा है। मौके पर फिल्म में भूमिका निभाने वाली स्थानीय अभिनेत्री ऋतु श्री ने भी अपना अनुभव बताया।