Advertisement

बचपन के रोमांचक अनुभवों से लबरेज वेब सीरीज "फायरफ्लाइज - पार्थ और जुगनू"

भारत के तेजी से उभरते ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी 5 पर ड्रामा सीरीज "फायरफ्लाइज़ -पार्थ और जुगनू" 5 मई को रिलीज...
बचपन के रोमांचक अनुभवों से लबरेज वेब सीरीज

भारत के तेजी से उभरते ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी 5 पर ड्रामा सीरीज "फायरफ्लाइज़ -पार्थ और जुगनू" 5 मई को रिलीज हो चुकी है। इसके निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार हेमंत गाबा ने किया है और इसकी कहानी आलोक शर्मा ने लिखी है। वेब सीरीज में मीत मुखी, मधु शाह, प्रियांशु चटर्जी, अक्षत सिंह, जोया अफरोज, वरुण कपूर, अनाया शिवान, राहुल सिंह, हितेश दवे ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। 

 Trailer Link : <iframe width="932" height="524" src="https://www.youtube.com/embed/1MbGjbyYqrI" title="Fireflies: Parth Aur Jugnu | Official Trailer | A ZEE5 Original | Watch Now on ZEE5" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen></iframe>

वेब सीरीज 'फायरफ्लाइज पार्थ और जुगनू' की कहानी में हिमाचल प्रदेश के शिमला की पृष्ठभूमि है। सीरीज एक 14 साल के लड़के पार्थ के इर्द गिर्द घूमती है। पार्थ नौवीं कक्षा में फेल हो जाता है। उसे हर दिन बेइज्जत होना पड़ता है। इन चीजों से तंग आकर पार्थ हिमाचल की पहाड़ियों में जंगल भीम मुक्तेश्वर की ओर चला जाता है। जहां उसकी दोस्ती जुगनू नाम के एक रहस्यमय बच्चे से हो जाती है। दोनों साथ मिल कर जगल के कई राक्षसों का सामना करते हैं। राक्षसों से लड़ने में पार्थ और जुगनू की प्रेरणा बनती हैं नानी की कहानियां।

भारतीय लेखक देवदत्त पटनायक और अमरीकी कॉमिक बुक लेखक रॉन मर्ज ने इस सीरीज के लिए स्क्रिप्ट विशेषज्ञ की भूमिका निभाई है। चूंकि यह सीरीज एक साफ , सुथरा कॉन्टेंट परोसती है इसलिए इसे सब जगह पसंद किया जा रहा है। 

 

यह पहली बार है जब किसी भारतीय वेब सीरीज में लाइव एक्शन और एनिमेशन इस्तेमाल किया गया है। छोटी स्क्रीन के हिसाब से इस सीरीज का एनिमेशन स्तर बहुत आला दर्जे का है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad